न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड- बिहार
सानिया मिर्जा को अपने टेनिस करियर का आखिरी मैच नहीं जीत पायीं। इस तरह Australian Open के फाइनल में मिली हार के कारण जीत के साथ विदा होने का उनका सपना टूट गया। आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल तक तो सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहुंच गयी। लेकिन फाइनल में 6-7, 6-2 के अंतर से खिताबी मैच हार गई। सानिया ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से था।
सानिया मिर्जा की करियर उपलब्धियां
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं।
- करियर का पहला टूर्नामेंट सानिया ने 1999 में जकार्ता में हुए विश्व जूनियर चैंपियनशिप में खाला पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था।
- 2003 में विंबलडन चैंपियनशिप गर्ल्स डबल में खिताब भी जीता।
- 2003 यूएस ओपन गर्ल्स डबल्स के सेमीफाइनल तक पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने चार गोल्ड मेडल भी अपने नाम किए।
- 2007 में सानिया ने चार युगल खिताब जीते और वर्ल्ड रैंकिंग में 27वें नंबर पर अपनी जगह बनाई।
- फिर 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिक्स्ड डबल में पहला ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया।
- गौरतलब है कि, सानिया 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: आ गई MS Dhoni की पहली Movie, ये है फिल्म का नाम