Bihar Politics: जदयू और बीजेपी के गठबंधन वाली इस सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। सम्राट चौधरी (Samrat Choudhry) और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सम्राट चौधरी (Samrat Choudhry) को बीजेपी विधायक दल के नेता ही चुना गया है। साथ ही विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) उपनेता होंगे।
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से 9वीं बार सरकार बनाएंगे। बीजेपी और जेडीयू अब एक साथ आ गए है। बीजेपी का जेडीयू को समर्थन मिलना बहुमत के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ और निर्दलीय विधायकों का भी नीतीश कुमार को समर्थन प्राप्त है।
बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhry) को विधानमंडल का नेता चुना गया है। वहीं विजय सिन्हा (Vijay Sinha) उपनेता होंगे। इसके साथ ही सम्राट चौधरी के डेप्युटी सीएम बनना तय माना जा रहा है। बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। माननीय राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : ठीक नहीं चल रहा था, दोनों तरफ तकलीफ थी…’, इस्तीफा देने के बाद बोले नीतीश कुमार
Bihar Politics