Bihar News: बीते दिन भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान महाराली थी इसके आयोजन के बाद भागलपुर के सर्किट हाउस में भाजपा के दिग्गज नेता मंत्रणा कर रहे थे, इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे लेकिन इस बातचीत के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री गिरिराज सिंह कुछ ऐसा बोल गए कि वह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा,सम्राट चौधरी व गिरिराज सिंह मंच पर हुए भाषणों के मद्देनज़र बिहार चुनाव की रणनीति पर बातचीत कर रहे थे, इस दौरान लालू यादव व तेजस्वी यादव पर बयान देने से पार्टी को फायदा या नुकसान पर चर्चा कर रहे थे लेकिन सम्राट चौधरी कुछ ऐसा बोल गए जिसपर आरजेडी अब पलटवार कर रही है, बता दें कि पिछले एक महीने से भाजपा के तमाम दिग्गज नेता भागलपुर मैं होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर कमर कस कर तैयारी में जुटे थे, सर्किट हाउस में रोजाना बड़े नेताओं की कैम्प लग रही थी, ठीक उसी तरह पीएम के जाने के बाद भाजपा के बड़े नेता सर्किट हाउस में एकत्रित हुए और कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे।
बीजेपी के नेताओं का चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरजेडी ने पलटवार करते हुए दावा किया है कि, वीडियो में सम्राट चौधरी कह रहें हैं, तेजस्वी यादव पर ज्यादा बोलने से नुकसान होगा , इसलिए हमलोगों को तेजस्वी पर ज्यादा हमला नहीं करना चाहिए। वीडियो में यह नजर आ रहा है कि सम्राट चौधरी गिरिराज सिंह की तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं कि हम लोगों को तेजस्वी यादव पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए लालू पर बोल सकते हैं इसके बाद गिरिराज सिंह हाथ जोड़ते हुए सम्राट चौधरी को कह रहे हैं हाँ बिल्कुल। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि Samachar plus नहीं करता है…
वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “बिहार के उपमुख्यमंत्री भी तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलने से अपने नेताओं को मना कर रहे हैं, इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का रहे हैं कि तेजस्वी यादव जी पर हम लोग को बोलने से नुकसान होता है और लालू यादव जी पर बोलने से फायदा होता है। बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह युवा जननेता तेजस्वी के खिलाफ बोलने पर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।” राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किए गए इस पोस्ट के बाद वीडियो की चारों ओर चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि Samachar Plus नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: Land for Job मामले में बुरे फंसे लालू-तेजस्वी, नामजद आरोपियों को 11 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का समन
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट