Samastipur: सिविल सर्जन के सरकारी आवास में अचानक आग लग गई। इस दौरान सिविल सर्जन के आवासीय परिसर में खड़ी कई पुरानी एम्बुलेंस जलकर राख हो गई। आग तेजी से फैलते हुए आसपास के झाड़ियों और पेड़ पौधों को भी अपने चपेट में ले लिया। सिविल सर्जन आवास के अगल बगल भी अधिकारियों के आवास होने की वजह से चारो तरफ अफरातफरी मच गई। तेज पछुआ हवा के कारण आग फैलने लगी। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकव की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू वाया फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग कैसे लगी हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आवास पर कार्यरत किसी कर्मचारी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिससे आग लग गई है।
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00