Samastipur Dance: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद भी लोग शराब पीने से बाज़ नही आ रहे है वही दूसरी तरफ बिहार के मुखीया नीतीश कुमार इस शराब बंदी को सफल बनाने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे है. लेकिन इसके बाबजूद भी लोग शराब का सेवन करना नही छोड़ते है.
बिहार में कोई भी जिला इससे अछूता नही है आये दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जाती है फिर भी शराब कारोबारी शराब बेचने से बाज़ नही आ रहे है ताज़ा मामला समस्तीपुर के खानपुर थाना छेत्र से है जहां 27 फरबरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे उसी गांव के पैक्स अध्यक्ष जय कृष्ण दत्त ने एक आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया था और खुद शराब के नशे में टल्ली हो कर डांस करते नज़र आ रहे है.
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह पैक्स अध्यक्ष शराब के नशे में धुत हो कर बार बालाओं के साथ डांस करते नज़र आ रहे है हालांकि समाचार प्लस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है जब हमारे समस्तीपुर संवाददाता ने पैक्स अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की तो उनसे कोई संपर्क नही हो सका वही ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है पुलिस इस वीडियो की जांच कर आगे की करवाई करने की बात कही है.
बिहार के समस्तीपुर में शराबबंदी की पोल खोलती तस्वीरें आयी सामने, क्रिकेट टूर्नामेंट में अश्लील गानों के साथ खूब बही शराब#samastipur #sharabbandi pic.twitter.com/4kejx0pvWG
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 1, 2022
Samastipur dance