Samastipur Crime: बदमाश को उसके घर से पकड़ने गयी पुलिस से झड़प, फायरिंग कर आरोपी फरार, कई घायल

Samastipur Crime: लूटकांड में वांछित बदमाश को पकड़ने गयी चकमेहसी थाने की पुलिस से बदमाश के परिजनों की झड़प हो गयी। इसी बीच वांछित बदमाश फायरिंग करते हुए घर से फरार हो गया। पुलिस झड़प में एक महिला जख्मी हुई। बाद में कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया गया है कि बाइक लूट में फरार बदमाश गुलाब राय को पकड़ने के लिए चकमेहसी थाने की पुलिस मंगलवार शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत के छेठ बखरी गांव में मंगलवार की शाम गयी थी। पुलिस ने बदमाश के बारे में पूछताछ की तो परिजनों ने उसके घर पर नहीं होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी लेने का प्रयास किया। जिसका बदमाश के परिजन विरोध करने के साथ पुलिस से भिड़ गये। ग्रामीणों ने बताया कि घर में मौजूद बदमाश पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इधर, पुलिस और बदमाश के परिजनों के बीच हुई झड़प मेंं राजू राय की 65 वर्षीय पत्नी मिथलेश देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने चकमेहसी पुलिस को घेर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाना से सब इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी दलबल के साथ पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया।

इस संबंध में चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी ने बताया कि बाइक लूट मामले में युवक आरोपी था जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गयी थी। हालांकि उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक एक गार्ड को पिस्तौल दिखाते हुए भाग निकला। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह भागने में सफल रहा। लोगों की माने तो इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं परंतु चकमेहसी पुलिस जख्मी होने की घटना से इनकार कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष कल्याणपुर विकास केशव ने बताया कि की गोली नहीं चली है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कल्याणपुर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *