समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार समस्तीपुर स्वास्थ्य

Samastipur: अवैध नर्सिंग होम की करतूत, गलत ऑपरेशन से महिला की हालत नाजुक, आरोपी डॉक्टर गायब

Samastipur: आए दिन अवैध नर्सिंग होम (nursing home) में गलत इलाज से मरीजों की मौत की खबरें आती रहती है फिर भी स्वास्थ्य महकमा कोई ठोस कदम नही उठाता है।ताजा मामला समस्तीपुर (Samastipur) के कल्याणपुर थाना अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम (nursing home) से जुड़ा है। इसमें एक महिला मरीज के पेट मे दर्द होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।लेकिन बिना कोई जांच के उसके पेट का ऑपरेशन कर दिया गया। बाद में महिला की हालत बिगड़ने के बाद जब उसे दूसरे हॉस्पिटल में ले जाया गया, तो जांच में यह बात सामने आई कि उसके बच्चेदानी और ओवरी ही काट दिया गया है।

आरोपी डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज 

इस सम्बंध में पीड़ित महिला सविता देवी के द्वारा पुलिस में शिकायत की गई, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं  हुई। पीड़ित महिला ने जब समस्तीपुर कोर्ट में फरियाद की तब कोर्ट के आदेश पर अब कल्याणपुर थाना में आजाद हॉस्पिटल के आरोपी डॉक्टर मो. आजाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एफआईआर के बाद भी महिला मरीजों के हो रहे ऑपरेशन 

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गलत ऑपरेशन की वजह से ही महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इस बीच अलग अलग अस्पतालों में इलाज में उसके काफी पैसे भी खर्च हो गए।आश्चर्य की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी इस नर्सिंग होम में महिला मरीजों के ऑपरेशन हो रहे हैं, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पुलिस ने दिलाया जांच का भरोसा

सदर डीएसपी ने इस मामले में बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वहीँ सिविल सर्जन ने भी एक टीम गठित कर पीड़ित महिला की मेडिकल जांच के साथ ही आरोपी नर्सिंग होम की जांच कराने का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें :पत्रकार बैजनाथ महतो की हत्या के आरोपी आकाश बेंगा की जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने किया खारिज

Related posts

Bilaspur Rape: दो बच्चो की मां से अधेड़ ने किया रेप… आंगनबाड़ी में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच साल तक किया दुष्कर्म, जानिए पूरी कहानी

Sumeet Roy

Bigg Boss में बहुएं बनी Babe

Sumeet Roy

Deoghar DC को नहीं हटाने के ल‍िए निर्वाचन आयोग से पुनर्विचार का आग्रह करेगी सरकार, आखिर क्यों बने हैं सरकार के चहेते?  

Manoj Singh