Samastipur: आए दिन अवैध नर्सिंग होम (nursing home) में गलत इलाज से मरीजों की मौत की खबरें आती रहती है फिर भी स्वास्थ्य महकमा कोई ठोस कदम नही उठाता है।ताजा मामला समस्तीपुर (Samastipur) के कल्याणपुर थाना अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम (nursing home) से जुड़ा है। इसमें एक महिला मरीज के पेट मे दर्द होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।लेकिन बिना कोई जांच के उसके पेट का ऑपरेशन कर दिया गया। बाद में महिला की हालत बिगड़ने के बाद जब उसे दूसरे हॉस्पिटल में ले जाया गया, तो जांच में यह बात सामने आई कि उसके बच्चेदानी और ओवरी ही काट दिया गया है।
आरोपी डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज
इस सम्बंध में पीड़ित महिला सविता देवी के द्वारा पुलिस में शिकायत की गई, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला ने जब समस्तीपुर कोर्ट में फरियाद की तब कोर्ट के आदेश पर अब कल्याणपुर थाना में आजाद हॉस्पिटल के आरोपी डॉक्टर मो. आजाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एफआईआर के बाद भी महिला मरीजों के हो रहे ऑपरेशन
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गलत ऑपरेशन की वजह से ही महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इस बीच अलग अलग अस्पतालों में इलाज में उसके काफी पैसे भी खर्च हो गए।आश्चर्य की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी इस नर्सिंग होम में महिला मरीजों के ऑपरेशन हो रहे हैं, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस ने दिलाया जांच का भरोसा
सदर डीएसपी ने इस मामले में बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वहीँ सिविल सर्जन ने भी एक टीम गठित कर पीड़ित महिला की मेडिकल जांच के साथ ही आरोपी नर्सिंग होम की जांच कराने का भरोसा दिया है।
ये भी पढ़ें :पत्रकार बैजनाथ महतो की हत्या के आरोपी आकाश बेंगा की जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने किया खारिज