राज्य सरकार के काम के आकलन को लेकर समाचार प्लस (samachar plusjb) ने ट्विटर पर सर्वे करवाया जिसमें लोगों से पूछा गया कि आप पिछले 3 सालों के दौरान झारखंड की हेमंत सरकार के काम से संतुष्ट या असंतुष्ट हैं? इस पर 40 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जताई. जबकि 59.9 प्रतिशत लोगों ने हेमंत सरकार के कामकाज के प्रति असंतुष्टि जताई और इस सरकार के कामकाज में बदलाव चाहा.
ये भी पढ़ें : Samachar Plus Poll: जनता का Hemant Soren पर विश्वास बरकरार, राज्य के सबसे अधिक स्वीकार्य राजनेता