कारगिल के वीरों को नमन! कारगिल वॉर मेमोरियल पर प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Salute to the heroes of Kargil! Prime Minister Modi paid tribute to the martyrs

आज गौरव दिवस है। क्योंकि आज कारगिल दिवस है। कारगिल के वीरों के इस विजय गाथा को लिखे 25 वर्ष हो गये। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ देश अपने इन वीर सपूतों के श्रद्धांजलि तो ही रहा है। यह वह दिन है जब देश की रक्षा में कई जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने कारगिल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लदाख स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल पर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्हें सैल्यूट कर उनका नमन किया।

सीमा पर प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां पहुंचे थे। द्रास में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल के पास सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया था। पीएम मोदी ने शिंकुन ला सुरंग परियोजना के लिए पहले विस्फोट का भी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। बता दें कि लाइव शिंकुन ला सुरंग परियोजना में निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग का निर्माण शामिल है। इस सुरंग का उद्देश्य लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  कारगिल विजय दिवस: घुसपैठियों के दिखाई देने से भारत की जीत तक, पढ़ें 1999 के उन 84 दिनों की पूरी कहानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *