बिश्नोई समाज से माफी मांग लें सलमान खान! भाजपा नेता ने दी अभिनेता को सलाह

इन दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला पूरी तरह से गर्म है और इसको लेकर राजनीतिक हलकों में घमसान मचा हुआ है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के साथ एक बाद फिर सलमान खान के बिश्नोई गैंग के निशाने पर होने की खबरें भी लगातार आ रही है। सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। इस बीच भाजपा के एक नेता ने अभिनेता सलमान खान को अपने X प्लेटफॉर्म से सलाह दी है। उनकी यह सलाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

भाजपा नेता हरनाथ सिंह ने अपने X अकाउंट पर लिखा है-

प्रिय @BeingSalmanKhan  (सलमान खान ) काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।

जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।

व्यक्ति  से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं।

मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।

#काला_हिरण_कांड #बिश्नोई_समाज #BlackBuckCase #BishnoyiSamaj

बता दें, कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग लम्बे समय से सलमान खान को धमकियां देता आ रहा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, कब्र से निकाल कर शव के साथ दुष्कर्म