सलमान खान ने पहनी राम मंदिर वाली घड़ी, भड़के मौलाना; कहा- ये हराम है

image source : social media

सलमान खान (Salman Khan) के श्री राम मंदिर की तस्वीर वाली एक घड़ी पहनने से कट्टरपंथी आगबबूला हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे ‘शरिया के खिलाफ’ और ‘पाप’ बताया है. मौलाना रजवी ने बकायदा एक वीडियो जारी कर सलमान खान(Salman Khan) से इस घड़ी को उतारने की अपील कर डाली है. सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म सिकंदर से पहले एक नया फोटोशूट कराया है. जिसमें सलमान खान के एक हाथ में खास ब्रेसलेट दिख रही है. जबकि दूसरे हाथ में खास घड़ी दिख रही है. ये कोई आम घड़ी नहीं है. इसका कनेक्शन अयोध्या राम मंदिर से है. सलमान खान (Salman Khan) के रिस्ट वॉच में भगवान राम और राम मंदिर की छवि बनी हुई है. उनकी घड़ी में भगवान हनुमान भी नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं अपनी कुछ तस्वीरें 

दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सबकी नजर भाईजान की कलाई पर चली गई. सलमान ने अयोध्या के मंदिर की तस्वीर वाली घड़ी पहनी थी. सलमान खान ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं’. इसी बात से  कुछ लोग भड़क उठे.  गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में आने वाली है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताई आपत्ति

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस  पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि शरिया के अनुसार किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने सलमान को याद दिलाया कि वह एक मुसलमान हैं और उन्हें इस्लामी नियमों का पालन करना चाहिए.उन्होंने कहा कि इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं देता है. यदि कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर तो शरिया के अनुसार वह अपराध कर रहा है. उसे पाप माना जाता है. यह हराम है और उसे इससे बचना चाहिए. मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस

ये भी पढ़ें : भूकंप के तेज झटकों से दहले म्यांमार और थाईलैंड, पहले 7.5 और फिर 7 की तीव्रता के झटकों ने मचाई तबाही (VIDEO)