बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता (RJD Leader) अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें वह देश के माहौल को मुसलमानों के खिलाफ बताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है. इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश न लौटने की सलाह दी है.
वायरल वीडियो अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) कह रहे हैं, ‘मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पासआउट है। जो देश का माहौल है, आप कहिएगा आप तो खुद रहते हैं यहां, हमने अपने बेटा-बेटी को कहा नौकरी कर लो उधर ही। अगर नागरिकता मिले तो वह भी ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया तुम लोग झेल पाओगे। आप लोग समझ सकते हैं यह बात कितनी तकलीफ से आदमी अपने बाल-बच्चों को कहेगा कि तुम अपनी मातृभूमि को छोड़ दो। ऐसा दौर आ गया है।’
17 दिसंबर का वीडियो वायरल
बता दें कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) का यह बयान 17 दिसंबर का बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, सिद्दीकी विधान परिषद के सभागार में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम में बोलते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Highcourt का फैसला: संविदा पर 10 साल से अधिक काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को सरकार करे नियमित