समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Sahibganj Scam: साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के खनन घोटाले का आरोपी सुनील यादव गिरफ्तार, देखिए पहली तस्वीर

sahibganj scam sunil yadav

Sahibganj Scam: साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में ईडी के आरोपी दाहू यादव के भाई और साहिबगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव को बीती रात साहिबगंज पुलिस ने उनके शोभनपुर भट्टा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दाहु यादव और उनके भाई सुनील यादव ईडी के फरार आरोपी थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया था। लेकिन हर बार ये लोग पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। लेकिन कल पुलिस को खुफिया और ठोस सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने यह गिरफ्तारी करने में सफल रही। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए ईडी के समक्ष समर्पण होने का आदेश दिया था। इसके बाद ही साहिबगंज पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी हुई हैं।

पूर्व में ईडी कोर्ट के आदेश पर दाहू यादव की कुर्की जब्ती भी पुलिस द्वारा की गई थी। इसके बावजूद भी दाहू यादव और सुनील यादव फरार चल रहा था। अब देखना होगा कि पुलिस इसे साहिबगंज जेल भेजते हैं या फिर रांची में ईडी के हवाले करते हैं।

इसे भी पढें: Neha Public School: टीचर ने क्लास में मुस्लिम बच्चे को खड़ा कर लगवाए थप्पड़, पिता ने उठाया ये कदम- VIDEO VIRAL

Sahibganj Scam