समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Sahibganj : साहिबगंज में ब्राउन शुगर के साथ 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image source : social media

Sahibganj News : साहिबगंज (Sahibganj) शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलसी रोड में पुलिस ने 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसपी नौशाद आलम ने 28 अगस्त सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मेडिकल स्टोर गली(Sahibganj) स्थित एक झोंपड़ी में अज़हर अली नाम के एक शख्स द्वारा ब्राउन शुगर बेचने की जानकारी मिली. इसके बाद उक्त स्थल पर छापामारी कर दुसाध पाड़ा निवासी अजहर अली, मो दानिश अमीन, गुल्ली भट्टा निवासी मो. अशफाक, एलसी रोड निवासी फैजली कुरैशी, मो. इरशाद आलम व अंजुमननगर निवासी रकीब अंसारी को पकड़ा गया.

एसपी नौशाद आलम (Sahibganj) ने बताया कि  इनके पास से पांच पुड़िया ब्राउन शुगर , 10500 नकद रुपया, एक लाइटर , दो चिलम, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, दो चाकू, एक कफ सिरफ, सिल्वर पेपर बरामद किया गया है. ये सभी ब्राउन शुगर के इस्तेमाल के बाद किसी अपराध को अंजाम देने वाला था. आखिर ब्राउन शुगर शहर में कहां से आ रही हैं, इस पर भी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात सामने रखी है.

न्यूज़ डेस्क, समाचार -प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: सीएम हेमंत ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया याद, राज्य में खेलों के विकास को सराहा