Sahibganj News: साहिबगंज जिला (Sahibganj) के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसको लेकर अभिभावकों के हंगामे के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई में छेड़खानी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया है. ये पूरा मामला बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठिया स्थित सरकारी अपग्रेडेड हाई स्कूल का है.
आरोप है कि स्कूल प्रधानाध्यापक ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके यौन शोषण का प्रयास किया. छात्रा ने विरोध जताया और घरवालों को जानकारी दी.
इस संबंध में पुलिस और जिला प्रशासन (Sahibganj) द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए छात्रा के पिता द्वारा दर्ज किये गए एफआईआर के आलोक में शनिवार सुबह 10 बजे के करीब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई है आरोपी शिक्षक को मामले के संज्ञान होने के बाद ही पॉक्सो एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा शिकायत के आधार पर आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं छात्रा को चाइल्ड लाइन वेलफेयर कमेटी में बयान के लिए भी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें :Ranchi: सड़क पर उतरा मसीही समुदाय, मानव शृंखला बनाकर मणिपुर घटना का जताया विरोध
Sahibganj News