समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Sahibganj News : लीगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपेन 31 मई तक, DDC ने की योजनाओं की समीक्षा

मिशन लाईफ कैंपेन – 2023 के तहत नमामि गंगे क्षेत्र में हुए कई कार्यक्रम

Sahibganj News साहिबगंज: (Sahibganj) लीगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपेन ( विरासत अपशिष्ट हटाए जाने हेतु विशेष अभियान) एवं मिशन लाईफ कैंपेन – 2023 के तहत मंगलवार को नमामि गंगे क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत/राजस्व ग्राम में विशेष ग्राम सभा में चयनित सभी स्थानों पर विरासत अपशिष्ट हटाए जाने को लेकर  साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान  वैसे सभी स्थानों मे साफ सफाई की गई,  जहां बहुत दिनों से कचरा फेंका जा रहा था, एवं कचरे का ढेर लग गया था ।

गांव के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

कचरे की साफ-सफाई के बाद उक्त स्थान में कचरा फेंके जाने के लिए बांस का घेरे का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया, ताकि भविष्य में सभी लोगों के द्वारा निर्माण किए गए बांस के घेरे में ही कचरा फेंका जाए, ताकि कचरा इधर उधर ना फैले एवं मवेशी भी प्लास्टिक के थैले को खाने से बचें। इसके अलावा स्वच्छता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान भी किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के कर्मी, ISA के प्रतिनिधि, ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणों के अलावा गांव के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश 

उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार (Sahibganj) की अध्यक्षता में जिला स्तर पर भी नमामि गंगे क्षेत्र के सभी मुखिया एवं जल सहियाओं के साथ लिगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपियन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत नमामि गंगे क्षेत्र के सभी मुखिया एवं जलसहिया से क्षेत्र में चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं शौचालय निर्माण की प्रगति पर बारी बारी से समीक्षा की गई, एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 ये रहे उपस्थित 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त (Sahibganj) के अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंद कच्छप, सभी जिला समन्वयक ,प्रखंड समन्वयक एवं नमामि गंगे क्षेत्र के सभी मुखिया एवं जलसहिया गण उपस्थिति थीं।

ये भी पढ़ें : नक्सलियों को सता रही 2000 के नोट खपाने की चिंता! पुलिस की पैनी नजर

 

Related posts

अल्ताफ हत्या मामले में पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद

Pramod Kumar

World Book Day: NCERT की किताबों से ‘विदा हुए मुगल’, 10वीं, 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रमों में संशोधन

Pramod Kumar

Russia Ukraine War: रूस को लगा बड़ा झटका, Google और Apple समेत इन कंपनियों ने Russia में रोका काम और बंद की सर्विस

Sumeet Roy