Sahibganj Murder: साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवगंज मुस्लिम टोला के निकट गंगा घाट जाने वाले रास्ता से कुछ दूरी पर बीच खेत में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही देखने से पता चलता है कि महिला की हत्या पत्थर से कुच कर किया गया है। वही वहां के ग्रामीण बताते हैं। कि सुबह महिला लोग घास फूस लाने के लिए निकली थी तो बीच खेत में एक महिला का शव देखी इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह को सूचना दी गई वही थाना प्रभारी शशि सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर साहिबगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्ट के लिऐ भेजा गया ।
वही जानकारी मिल रही है। कि महिला साहिबगंज हबीबपुर की रहने वाली मदरसा गली की है। सवाल यह है कि महादेवगंज दियारा इलाके में महिला की शव मिलने की वजह क्या है। क्या वजह रही होगी कि महिला साहिबगंज से इस खेत में आई कैसे, हालाकि घटना स्थल से पुलिस को पत्थर चप्पल और कई सामन मिला है। पुलिस का कहना है। इस घटाना के पिछे जो भी लोग शामिल है। उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा।
लोग तरह तरह के बात कह रहे है। हालाकि महिला की लाश मिलने से इलाके सनसनी मचा दी है। वही इन दिनों साहिबगंज जिला में कई तरह के अपराध की घटना घट रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बरहरवा में एक 8 वर्षीय बच्ची का निर्मम हत्या कर अर्ध निर्मित घर में फेंक दिया गया था वहीं पुलिस ने 24 घंटा के भीतर घटना की उद्भेदन करते हुए आरोपी को पड़कर जेल भेज दिया है.
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Dhanbad : कतरास में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंग रेप, तीन युवकों ने दुष्कर्म के बाद बनाया VIDEO