समाचार प्लस
Breaking दुमका फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Sahibganj: मुक्तेश्वर घाट पर गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, 3 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ कैंपेन का होगा आयोजन

साहिबगंज : (Sahibganj) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 3 मई से 5 जून तक गंगा के तटीय इलाकों पर बसे शहरों में मिशन लाइफ कैंपेन (mission life campaign) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता, गंगा स्वच्छता, गंगा में बसने वाले जलीय जीवों के संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक का उपयोग ना करने को लेकर जागरूकता हेतु अभियान चलाने की योजना है।

कार्यक्रम 

Sahibganj में गंगा के तटीय इलाकों में बसने वाले राजीव शहरों गांव में महागंगा आरती, गंगा गोष्ठी, बच्चों के बीच चित्रांकन/ रंगोली/वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, घाट पर श्रमदान कार्यक्रम, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, घाट पर हाट लगाना, घाट पर योगा, गंगा मैराथन, नुक्कड़ नाटक, गंगा चौपाल, स्वच्छता अभियान, एग्जीबिशन, फूड फेस्टिवल, क्विज प्रतियोगिता जैसे कई गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

मुक्तेश्वर घाट में हुआ कार्यक्रम

इसी कड़ी में बुधवार को जिले के मुक्तेश्वर घाट में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में के श्रमदान स्वच्छता शपथ एवं घाट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने कार्यक्रम के अंतर्गत घाट पर श्रमदान किया जहां उप विकास आयुक्त समेत वॉलिंटियर्स गंगा समिति के सदस्य एनएसएस के वॉलिंटियर्स एवं संबंधित अधिकारियों ने गंगा घाट को स्वच्छ किया एवं लोगों से भी अपील की कि वह भी अपने स्तर से स्वच्छता बनाए रखें यहां प्लास्टिक का उपयोग ना करें एवं पूजन सामग्री को नदी में प्रवाहित ना करें। वहीं उन्होंने सभी को गंगा एवं गंगा घाट को स्वच्छ रखने प्लास्टिक थर्मोकोल का उपयोग ना करने के निकल से बनी मूर्ति इत्यादि को नदी में प्रवाहित ना करने को लेकर शपथ दिलाई। इसके अलावे आगे कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के सफल संचालन को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श भी किया गया।

 ये रहे उपस्थित 

इस क्रम में उप विकास आयुक्त के अलाया जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंद कच्छप, गंगा समिति के सदस्य प्रो0 रंजीत कुमार, संदीप कुमार विद्यालय के छात्र-छात्राएं एनएसएस के वॉलिंटियर्स, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स, गंगा प्रहरी एवं अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :कर्नाटक : विधानसभा चुनाव में हनुमानजी की एंट्री, अब भाजपा को बजरंगबली का भरोसा! 

 

Related posts

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ‘हाथ’ में थामेंगे ‘कमल’!, यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा नुकसान!

Pramod Kumar

SDO Promotion Case : झारखंड हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, “प्रोन्नति पर रोक नहीं हटी तो मुख्य सचिव देंगे जवाब”

Manoj Singh

Call Recording Apps Ban: Call Recording वाले सभी Android Apps बैन, Google ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Sumeet Roy