Sahibganj DC: अवैध माइनिंग मामले में साहिबगंज DC को सोमवार को ED के रांची जोनल आफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसमें साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने कई बड़े खुलासे किए हैं. सबसे पहले तो साहिबगंज डीसी ने साहिबगंज एसपी और DMO विभूति कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि DMO विभूति कुमार ही अवैध खनन करवाता था और उसी के इशारे पर सबकुछ होता था, दूसरी तरफ इस पूरे मामले में आज तक साहिबगंज एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं कि है।
ED के सवाल पर साहिबगंज डीसी ने तो ये तक कहा कि सहिबगंज एसपी ने दाहू यादव के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई क्यों नहीं कि ये उनसे पूछ लीजिए… विभूति कुमार पर आईएएस पूजा सिंघल का हाथ था.
वगिन सूत्रों के हवाले से Sahibganj DC ने साहिबगंज जहाज हादसे पर भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि DMO विभूति कुमार ने ही इस पूरे हादसे की रिपोर्ट बनाई थी, मैंने सिर्फ अग्रसित किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एसपी ने जहाज हादसे के आरोपियों पर FIR भी नहीं कि है.
#BREAKING: रांची के ED कार्यालय में लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास याद ईडी कार्यालय से निकलेबाहर #sahibaganj #ranchi #ranchinews pic.twitter.com/uStjOn2q95
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 6, 2023
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से की मुलाकात, वंचित गरीबों को आवास और मनरेगा पर की चर्चा