Ranchi Sahay Yojana Sports रांची : 16 फरवरी मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium morabadi) में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) और खेल मंत्री मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सहाय योजना (Sahay Yojna) के अंतर्गत रांची में राज्य स्तरीय सहाय योजना खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 (sahay yojna khelkood pratiyogita) का आयोजन किया जा रहा है।
उग्रवाद प्रभावित पांच जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं
इस आयोजन (Ranchi Sahay Yojana Sports) में उग्रवाद प्रभावित पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, खूंटी, सिमडेगा और गुमला के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह योजना 16 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक रांची में आयोजन निर्धारित है। खेल युवा विभाग के निदेशक डॉक्टर सरोजिनी लकड़ा ने बताया कि इन 5 जिलों के युवाओं को खेल से जुड़कर इन्हें आगे बढ़ाने का मकसद है
कुल 520 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं
इस प्रतियोगिता में कुल 520 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 40 टीम इस प्रतियोगिता का हिस्सा है। बालक वर्ग में 260 वहीं बालिका वर्ग में भी 260 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।इस प्रतियोगिता के हॉकी मैच बरियातू हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेला जाएगा जबकि फुटबॉल प्रतिस्पर्धा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान मोरहाबादी में खेला जाएगा। एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में खेला जाएगा। जबकि वॉलीबॉल की प्रतिस्पर्धा शहीद नीलांबर पीताम्बर ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी में आयोजित है।
दिए जाएंगे इनाम
फुटबॉल विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10,000 और उवविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000 दिया जाएगा । हॉकी प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10,000 उवविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000 , वॉलीबॉल एथलेटिक्स में भी प्रतिभागियों को क्रमशः 10,000 और 5 हजार इनाम राशि दी जाएगी। यह प्रतियोगिता 14 से 19 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा।
ऐसे आयोजन से खिलाड़ी को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलता है-मनोहर टोपनो
पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो ने कहा ऐसे आयोजन से हॉकी के उभरते खिलाड़ी को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलता है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, समेत विभागीय तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।