Sachin Tendulkar Net Worth 2023: आज दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन है। भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने दम पर अपनी अलग और खास पहचान बनाई है। आज भले ही दौलत-शौहरत उनके कदम चूमती है लेकिन उन्हें ये सब कुछ थाली में सजा-सजाया नहीं मिला था। ये सब उन्होंने अपने ईमानदारी, कठिन मेहनत और शानदार खेल के दम पर हासिल किया है।
दुनिया भर में मौजूद हैं सचिन के फैन
इसलिए सचिन तेंदुलकर एक पूरी जनरेशन के लिए आदर्श हैं। दुनिया का हर रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन ने अपने खेल को पूजा है और इसका फल उन्हें दुनिया के करोड़ों फैंस की मोहब्बत के रूप में हासिल हुआ है।
शराब का विज्ञापन नहीं किया
एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए सचिन ने बहुत करीब से लोगों के संघर्ष को देखा है और इसी कारण उन्होंने अपने गुरु रमाकांत अचरेकर और अपने पिता रमेश तेंदुलकर की बताई बातों को कभी भी भूलाया नहीं। उनके पिता ने उनसे वादा लिया था कि वो कभी भी शराब का विज्ञापन नहीं करेंगे क्योंकि सचिन देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं और उनकी बातों का असर बच्चों और युवाओं पर पड़ेगा और यही वजह है कि दुनिया के लगभग हर ट्रॉप ब्रांड का विज्ञापन करने वाले सचिन ने कभी भी वाइन का एड नहीं किया।
कमाई के मामले में सबसे आगे
आज भले ही सचिन बतौर क्रिकेटर मैदान में दिखाई नहीं देते हैं लेकिन आज भी वो कमाई के मामले में दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं। वो आज भी देश में सबसे ज्यादा Tax देने वाले प्लेयर्स में से एक हैं। चलिए एक नजर डालते हैं सचिन तेंदुलकर की कमाई और नेटवर्थ पर।
सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ $165 Million
caknowledge.com के मुताबिक मास्टर ब्लास्टर्स सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ $165 Million यानी कि 1350 करोड़ है (Sachin Tendulkar Net Worth)। उनकी सालना इनकम 50 करोड़ से ज्यादा है। यानी कि वो हर महीने चार करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं। उनकी कमाई का मुख्य सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट है। वो निम्नलिखित ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आते हैं…
- पेप्सी
- एडिडास
- टीवीएस
- एमआरएफ
- ब्रिटानिया
- कैनन
- PHILIPS
- वीज़ा
- रेनॉल्ड्स
- सान्यो बीपीएल
- बढ़ाना
- तोशीबा
- जी-हंज
- सनफीस्ट
- एयरटेल
- कैस्ट्रोल इंडिया
- कोका कोला
- कोलगेट
इसके अलावा वो जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर हैं।
सचिन इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में कोच्चि आईएसएल टीम और प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के भी मालिक हैं। सचिन के अपने दो 2 रेस्तरांं भी हैं, जिनमें से एक मुंबई में है और एक बेंगलुरु में है। सचिन के पास मुंबई और कोच्चि में दो आलीशान घर है। मुंबई वाले बंगले की कीमत 80 करोड़ है।
वैसे आक्रामक खेल और धैर्य मिजाजी सचिन तेंदुलकर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। जो कि निम्नलिखित हैं…
- फेरारी 360 मोडेना
- निसान जीटी-आर
- बीएमडब्ल्यू i8
- बीएमडब्ल्यू एम 5
- मर्सिडीज बेंज
- बीएमडब्ल्यू एक्स5एम
- बीएमडब्ल्यू एम 6
इसके अलावा उन्हें बीसीसीआई से दो करोड़ का पारिश्रमिक मिलता है क्योंकि वो टीम इंडिया के प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे हैं।
इसे भी पढें: Sachin Tendulkar Birthday: 50 साल के हुए सचिन तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने दिया शानदार तोहफा