न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
Russia-Ukraine War को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने को तैयार हैं। लेकिन उन्होंने इसके लिए रूसी राष्ट्रपति के सामने शर्त रखी है कि पहले वह यूक्रेन के साथ युद्ध बंद करें। गुरुवार को व्हाइट हाउस से यह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही है। दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा कि, अगर पुतिन युद्ध को समाप्त करने के इच्छुक हैं तो वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने को तैयार है। बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की यह पहली मुलाकात है। मैक्रों इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं।
Happening Now: President Biden hosts a joint press conference with President Emmanuel Macron of France. https://t.co/DOShaOGCer
— The White House (@WhiteHouse) December 1, 2022
क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बाइडेन ने कहा- ‘अब मैं यह पता लगाने के लिए उनसे बात करने को तैयार हूं कि वे अब क्या करेंगे। वे पुतिन से बात अपने नाटो देश के सहयोगियों के परामर्श के बाद ही करेंगे और ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे यूक्रेन के हितों को नुकसान पहुंचे।‘
क्या कहा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा- ‘मैं पुतिन से यूक्रेन पर आक्रमण रोकने और परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के लिए बात करना जारी रखूंगा।‘
यह भी पढ़ें: Jharkhand सरकार का वर्ष 2023 का सार्वजनिक अवकाश घोषित