Russia Terrorist Attack: रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, चर्च और पुलिस चौकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Russia Terrorist Attack

Russia Terrorist Attack: रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र दागिस्तान में आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है. रविवार को एक सिनेगॉग, दो चर्च और एक पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पादसी सहित 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई. हमले में 25 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं रूसी सुरक्षाबलों ने 6 हमलावरों को मार गिराया है. घटना की पुष्टि रूसी अधिकारियों ने कर दी है.

पादरी की गला रेतकर हत्या

रूस के गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक सिनेगॉग और एक चर्च पर गोलीबारी कर दी जिसमें कई लोग मारे गए. चर्च के 66 साल के पादरी का गला भी काट दिया गया. रविवार को पादरी निकोले की डर्बेंट की चर्च में हत्या की गई. वो बहुत बीमार भी रहते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक दक्षिण काकेशस में यहूदी समुदाय के एक प्राचीन सिनेगॉग में हमला के बाद आग लग गई. घायल लोगों में ज्यादातर लोग पुलिस के अधिकारी थे. वहां के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने के प्रयास में हमला किया. दागिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की जिसमें से हमलावरों में भी कई लोग मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: जिस सांप ने दारोगा को काटा, उसे खुद जिन्दा पकड़कर पहुंच गए हॉस्पिटल

ये भी पढ़ें: रंगरलिया मनाते पकड़े गये डीएसपी को यूपी सरकार ने बना दिया कांस्‍टेबल!

Russia Terrorist Attack