प्रयागराज महाकुम्भ में चल रहे मेले को लेकर सोशल मीडिया पर जो अफवाहें तैर रही हैं, उसके लेकर प्रयागराज प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, मेला आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। प्रदेश सरकार और मेला व जिला प्रशासन ने इन खबरों का खंडन किया है कि मेले को मार्च तक बढ़ा दिया गया है। यह खंडन प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने किया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें, महाकुम्भ मेले का एक शिड्यूल होता है जो कि मुहूर्त के हिसाब से तय होता है, यह पहले से तय होता है और तय समय पर समाप्त होता है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पीसीबी ने सुधारी अपनी गलती, पाकिस्तान में शान से लहराने लगा तिरंगा