BPSC परीक्षा के पेपर लीक की ‘अफवाह’! छात्रों ने किया हंगामा, आयोग का इनकार

बिहार में 70वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन संयुक्त परीक्षा शुक्रवार को राज्य भर के 912 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की गयी। इस परीक्षा में राज्य और राज्य से बाहर के करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बीच पेपर लीक होने की खबर आ रही है। इसको लेकर पटना में अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया है। लेकिन बिहार पब्लिक सर्विस आयोग ने इन खबरों का खंडन किया है। अब देखना यह है कि पेपर को लेकर लीक की खबरें आयी है, परीक्षा के बाद उसका मिलान करने के बाद सच्चाई क्या सामने आती है। अगर परीक्षा के दौरान जो पेपर लीक बताया जा रहा है और परीक्षार्थी जो पेपर देकर बाहर आये, क्या दोनों पेपर समान पाये जाते हैं। अगर दोनों पेपर में समानता पायी गयी तो निस्संदेह यह गंभीर मामला होगा। लेकिन फिलहाल आयोग किसी पेपर लीक से इनकार कर रहा है, इसे किसी की शरारत बता रहे है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Brisbane Test: बल्लेबाजी में दोनों टीमों की कमजोरी उजागर, बढ़त के लिए उतरेंगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *