RU Convocation रांची: रांची विश्वविद्यालय (RU Convocation) का 36वां दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार दो मई को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा. इस अवसर पर 29 हजार 789 विद्यार्थियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन डिग्रियां प्रदान करेंगे. दीक्षांत मंडप में आयोजित होने वाले इस समारोह को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन संबोधित करेंगे.रांची विवि के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दीक्षांत समारोह (RU Convocation) का लाइव टेलीकास्ट होगा।
65 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
समारोह (RU Convocation) में 65 विद्यार्थियों को 81 गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम सुबह के 11 बजे से शुरू होगा. हालांकि विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे तक दीक्षांत मंडप में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कुल 29 हजार 789 डिग्री में से 2 हजार 859 को समारोह स्थल में डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमें डीलिट के पांच, पीएचडी के 162, एमफिल के 23, एमसीए के 109, एलएलबी के 20, एमएड के 28, एमएससी के 506, पीडीडीएम के चार, एमकॉम के 356 और एमए के 1533 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. रांची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एमसी मेहता के अनुसार सभी विद्यार्थियों को समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
धोती-कुर्ता पहन कर डिग्री लेंगे छात्र
दीक्षांत समारोह (RU Convocation) के दौरान रांची विश्वविद्यालय के छात्र धोती-कुर्ता पहन कर डिग्री लेते हुए दिखेंगे. रांची विश्वविद्यालय ने ड्रेस कोड को लेकर सूचना जारी करते हुए कहा है कि डिग्री और उपाधि लेने के वक्त छात्र सफेद धोती-कुर्ता या सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर आएंगे. वहीं छात्राओं के लिए सफेद सलवार सूट और लाल दुपट्टा या लाल पाड़ की सफेद साड़ी और लाल ब्लाउज ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के दौरान समारोह स्थल पर काला वस्त्र पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देगा ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’! ऐसा है सीएम हेमंत सोरेन का यह ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’