सूर्य़वंशी की वैभव पारी के साथ राजस्थान का अभियान समाप्त, चेन्नई ने दूसरी बार गंवाये 10 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 62 मैच समाप्त हो चुके हैं। अब लीग चरण में 8 मैच शेष हैं। मंगलवार को राजस्थान रॉयल ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के चमकदार अर्द्धशतक और 6 विकेट की जीत के साथ इस सीजन में अपने अभियान का समापन किया। राजस्थान रॉयल ने अपने सभी 14 मैच खेल लिये हैं। इस सीजन में उसका प्रदर्शन कुछ विशेष नहीं रहा। राजस्थान 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी, जबकि उसने 10 मैच गंवा दिया। उसके लिए संतोषजनक बात यही रही कि अंतिम पायदान पर उसकी विदाई नहीं हुई। चेन्नई सुपर किंग्स लम्बे समय से अंक तालिका में 10वें
स्थान पर ही विराजमान है।अगर वह अपना अंतिम मैच गुजरात टाइटंस से जीत भी जाये तो भी सम्भव है कि वह दसवें पायदान पर ही रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरी बार सबसे खराब प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स ही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन सबसे निराशाजनक रहा। चेन्नई सुपर किंग्स, जो इस समय अपने 13 मैच खेल चुकी है, ने अब तक 3 मैच ही जीते हैं, जबकि उसे 10 मैचों में हार मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यह दूसरी बार हुई है, जब उसने एक सीजन में 10 मैच गंवाये हैं। इससे पहले 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को ऐसी शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा था। 2022 में चेन्नई ने 14 मैच खेलकर 4 मैच जीते थे जबकि 10 मैचों में उसे हार मिली थी।

वैभव सूर्यवंशी ने बिखेरा जलवा, बने प्लेयर ऑफ द डे

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया। चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे ने 43 रन बनाए। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस (42) और शिवम दुबे (39) ने अच्छी पारियां खेलीं। राजस्थान से आकाश मधवाल और युद्धवीर चरक ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत17.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। संजू सैमसन (41) ने भी टीम की जीत में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। मगर सबसे कमाल की पारी सूर्यवंशी ने खेली। सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए

टी-20 क्रिकेट में धोनी ने पूरे किए 350 छक्के

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने 404 मैच की 355 की पारियों में 350 छक्के पूरे किए हैं। वह उन भारतीय खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले रोहित शर्मा (542), विराट कोहली (434), सूर्यकुमार यादव (368) ऐसा कर चुके हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG NEWS: JPSC 11 वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखिये पूरी List