न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
एसएस राजामौली की फिल्म RRR को एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। ‘नाटू नाटू’ गाने को मिले गोल्डन ग्लोब अवार्ड के बाद RRR ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस बार RRR को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड मिला है। क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल यह जानकारी दी है। बता दें, इससे पहले 80वें ग्लोबल अवॉर्ड्स में RRR ने ‘नाटू नाटू’ के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।
क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- ‘RRR फिल्म के कलाकारों और कास्ट एंड क्रू को बहुत बहुत बधाई[email protected] सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए #criticschoice पुरस्कार के विजेता.’
#RRR makes India proud again, wins the ‘Best Foreign Language Film’ at LA’s #CriticsChoiceAwards.#rrrmovie #RRR #ssrajamouli #criticchoiceawards #foreignlanguagefilm #jrntr #ramcharan #natunatu #goldenglobeawards https://t.co/inQlmnsZju pic.twitter.com/pBe5ZBF2WD
— FilmiBeat (@filmibeat) January 16, 2023
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बाबानगरी की एक दुकान में भीषण आग, 40 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक