Chatra news Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा आ रहे हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर पलामू के लेसलीगंज सहित अन्य जिले से भी सुरक्षा बल मंगाए गए हैं। इन जवानों को नगर भवन (पुरानी कचहरी रोड ) में ठहराया गया है। परंतु ये जवान जब खुद सुरक्षित नहीं हैं तो मुख्य्मंत्री की ये क्या रक्षा करेंगें। हुआ ये कि रविवार को अचानक नगर भवन का छत पूरी तरह से भरभराकर गिर गया और वहां अफरा तफरी मच गई। इस घटना में जवानों के कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वैसे जवानों का किस्मत कहें कि अच्छा था जो उस वक्त वे भवन से बाहर थे। अन्यथा कई जवान घायल होकर अस्पताल पहुंच जाते और किसी की जान भी चली जाती। फिलहाल जवान सुरक्षित तो हैं पर खौफ जदा हैं।
वहीं छत गिरने से जवानों के हथियार और बेड समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। जर्जर भवन में जवानों को रोके जाने से सुरक्षाबलों में आक्रोश है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश रंजन और एसडीपीओ अविनाश कुमार नगर भवन पहुंचे जहां जवानों का हालचाल और स्थिति का जायजा लिया । सर्जेंट मेजर विकास सिंह और सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के निर्देश के बाद जवानों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें – Jharkhand: अनुशासनहीनता मामले में कांग्रेस के चार नेता छह साल के लिए पार्टी से निलंबित
Chatra news Jharkhand