Rojgar Mela Ranchi: रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र (appointment letter) वितरित किया. पीएम मोदी (PM Modi) के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रांची में सीसीएल के दरभंगा हाउस (Darbhanga House ranchi) में किया गया. जहां केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने झारखंड के 219 विद्यार्थियों में से 25 को सांकेतिक रुप से नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
‘प्रति वर्ष रोजगार मेले में दस लाख को नौकरी’
इस मौके पर (Rojgar Mela Ranchi) केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष रोजगार मेला लगाकर दस लाख लोगों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आज देशभर में करीब 71,400 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई है. जिसके लिए देशभर में 45 केन्द्र बनाए गए हैं जहां सभी केन्द्रों पर केन्द्रीय मंत्री मौजूद हैं.
पारदर्शिता के साथ इस वर्ष होंगी लाखों नियुक्ति- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, NDA और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है. निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं. ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया. उन्होंने सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों के साथ बातचीत भी की.
साल 2023 का पहला रोजगार मेला
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है. इस साल की शुरूआत उज्ज्वल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है. मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है. ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है. हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें : Chaibasa IED Blast: चाईबासा में IED ब्लास्ट, घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल