Rojgar Mela 2023: रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड सहित देश भर के 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को नौकरी मिली है. उन्होंने सभी युवाओं और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि विकसित भारत की संकल्प सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने देश में स्टार्टअप के माध्यम से मिल रहे रोजगार पर खुशी जताते हुए कहा कि सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्टार्टअप के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिल रही है.
अर्जुन मुंडा ने 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा
10 लाख युवाओं को रोजगार देने के अभियान (Rojgar Mela 2023) के तहत इस चौथी रोजगार मेला (Rojgar Mela 2023) में झारखंड से 307 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. राजधानी स्थित सीसीएल दरभंगा हाउस सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया . जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सांकेतिक रूप से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा.
दोगुनी हुई डॉक्टरों की संख्या
पीएम ने कहा कि देश का हेल्थ सेक्टर भी रोजगार उत्पन्न करने का बेहतरीन उदहारण बन रहा है. 2014 में भारत में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे ,जबकि आज 660 मेडिकल कॉलेज हैं. आज पहले के मुकाबले दोगुनी संख्या में डॉक्टर तैयार हो रहे हैं.
सबसे ज्यादा रेलवे से जुड़े विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी मिली
नियुक्ति पत्र में सबसे ज्यादा रेलवे से जुड़े विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी मिली है. इस मौके पर रांची में सीसीएल दरभंगा हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड से चयनित अभ्यर्थियों में 25 अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी.
इनकी रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, डीआरएम प्रदीप कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : देवघर एम्स परिसर में लगी आग, मशक्कत के बाद फ़ायर ब्रिग्रेड ने पाया काबू