ICC Test Team में भारत के 3 खिलाड़ी पर रोहित-विराट को जगह नहीं, देखें किस देश के कितने खिलाड़ी, कौन बना कप्तान?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2024 का टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। अपने शानदार प्रदर्शन के बूते 3 खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनायी है। लेकिन हैरत वाली बात यह है कि इस टीम में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। आईसीसी के टेस्ट टीम ऑफ ईयर में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।

हालांकि आईसीसी के टीम इंग्लैंड ने बाजी मारी है, जिसके चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना सका है। हैरत की बात यह भी है कि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहले जगह बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी कोई खिलाड़ जगह नहीं पा सका।

बता दें कि भारत के यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड के बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और मैट हेनरी को भी शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस टीम में हैं। इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ताकि अपराधी बचने न पायें! रांची के चप्पे-चप्पे की होगी कैमरे से निगरानी, राजधानी अपनायेगी बेंगलुरु मॉडल