समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

BCCI के 36वें अध्यक्ष के लिए रोजर बिन्नी के नाम पर लगेगी मुहर,  गांगुली  क्या बनेंगे आईसीसी चेयरमैन ?

Roger Binny's name will be signed for the 36th President of BCCI

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मंगलवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम)  होने वाली है। यह बैठक दो बातों को लेकर बेहद खास है। पहला यह कि बीसीसीआई को 36वां अध्यक्ष मिलने जा रहा है और दूसरा आईसीसी अध्यक्ष के नाम का अहम ऐलान हो सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के नाम पर मुहर लगने वाली है। बिन्नी अभी हाल में अध्यक्ष पद से हटाये गये सौरव गांगुली की जगह लेंगे। गांगुली को अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद राजनीतिक हलचलों के बीच चर्चा इस बात की भी हो रही है कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए बीसीसीआई सौरव गांगुली का नाम घोषित कर सकता है। रोजर बिन्नी के नाम की घोषणा तो महज औपचारिकता है, लेकिन सदस्य इस पर चर्चा करेंगे कि बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए या फिर मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले को ही दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए। यह फैसला आज ही हो जायेगा, क्योंकि आईसीसी के शीर्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। आईसीसी बोर्ड की 11 से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न में बैठक होने वाली है। हालांकि इस पद के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के नामों की भी चर्चा है। अगर सौरव गांगुली के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो अनुराग ठाकुर के नाम पर बीसीसीआई में किसी को आपत्ति नहीं होगी,.लेकिन श्रीनिवासन की उम्र आड़े आ सकती है जो फिलवक्त 78 वर्ष के हैं।

आज की बैठक में बीसीसीआई के अन्य पदाधिकारियों सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) का सर्वसम्मति से चयन तय है। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नये अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर बैठक में निर्णय लिये जायेंगे और खेल से सम्बंधित रणनीतियां तय की जायेंगी।

यह भी पढ़ें: बाबा रिसालदार की दर पर पहुंचे CM Hemant Soren, मांगी राज्य में अमन-चैन की दुआ

Related posts

वासेपुर के प्रिंस ने धनबाद पुलिस को दी चुनौती, रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की दी धमकी

Sumeet Roy

क्या है CDS का मतलब? क्या होती है Chief of Defence Staff की चुनौतियां, भूमिका और जिम्मेदारी

Sumeet Roy

गर्व की बात: झारखंड की चार बेटियां भारतीय महिला हॉकी टीम में, अध्यक्ष भोला सिंह ने दी शुभकामनाएं

Pramod Kumar