रांची के होटल और रेस्टोरेट एडवांस होते जा रहे हैं। होटल और रेस्टोरेंस अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट The Sailor’s Knot में एक ऐतिहासिक पहल की गयी। झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने AhoyBot (Robot Waiter) का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक रोबोट अब रांचीवासियों को रेस्टोरेंट में भोजन परोसने, अतिथियों का स्वागत करने और टेबल सर्विस में सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, तकनीक का ऐसा उपयोग रांची जैसे शहर के लिए गर्व की बात है। इससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। मौके पर माननीय मंत्री ने दोनों रोबोट का नाम ‘पलाश’ और ‘महुआ’ रखा।
यह रांची शहर का पहला रेस्टोरेंट है, जहां इस प्रकार का सर्विस रोबोट नियमित रूप से उपयोग में लाया गया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि मैं अक्सर अपने परिवार के साथ इस रेस्टोरेंट में आता हूँ और यह नई पहल निस्संदेह सराहनीय है। इससे ग्राहकों को नई सुविधा व अनुभव मिलेगा।
The Sailor’s Knot प्रबंधन ने जानकारी दी कि यह AhoyBot रेस्टोरेंट में भोजन परोसने, टेबल क्लियर करने और विशेष अवसरों पर अतिथियों का स्वागत करने जैसे कार्य करेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: विधेयकों की डेडलाइन पर राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट से पूछे 14 सवाल