Jharkhand: रांची-पटना फोर लेन पर मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में एक बड़े ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी है. ये दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. भीषण हादसा के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से आ रहे ट्रक ने बोलेरो, कार और बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हुये हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: दुष्कर्मी ने 87 साल की महिला को भी नहीं बख्शा, दिल्ली पुलिस ने 16 घंटे में किया गिरफ्तार