कोडरमा (Koderma) झारखंड के कोडरमा जिले में नव वर्ष 2023 की खुशिया मातम में बदल गई. जिले में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा तिलैया डैम- काको रोड पर हुआ. सभी युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, उसी वक्त वाहन पलट गया. जिससे यह हादसा हुआ. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
कोडरमा (Koderma) कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलैया डैम- काको रोड में स्वर्ण जयंती गेट तिलैया डैम से कुछ दूरी पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया और इस घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.घटना के संबंध में बताया जाता है कि काको गांव के सात युवक एक पिकअप वैन में जेनरेटर और म्यूजिक सिस्टम के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने गए हुए थे. पिकनिक मना कर घर लौटने के क्रम में बड़की धामराय के पास एक गड्ढे में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में वाहन में सवार दो युवक पिकअप वैन से नीचे गिर गए और उनपर पिकअप वैन में डीजे के लिए लदा जेनरेटर गिर गया. जिससे के नीचे दबने से दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
इनकी हुई मौत
मृतक की पहचान 20 वर्षीय विजय यादव व रंजन कुमार यादव के रूप में की गई है. जबकि एक युवक प्रेम यादव की इलाज के लिए अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई. तीनों युवक ग्राम कांको के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद डैम ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें :Jharkhand: रांची रिम्स की सुरक्षा होम गार्ड्स के हवाले, सिक्योरिटी गार्ड्स की छुट्टी