RJD के Sunil Singh की MLC की सदस्यता कर दी गई रद्द, पहले ही छिन चुका है बिस्कोमान अध्यक्ष का पद

sunil singh bihar mlc, rjd mlc sunil singh,sunil singh,mlc sunil singh,sunil singh news,sunil singh rjd mlc,sunil singh mlc,sunil singh mlc bihar,sunil singh rjd,sunil singh on nitish kumar,rjc mlc sunil singh,rjd mlc sunil singh news,dr sunil singh,rjd sunil singh,sunil singh biscomaun,mlc sunil singh news,sunil singh video,sunil singh rjd news,rjd mlc,sunil singh viral news,rjd mlc sunil singh latest video,sunil singh nitish kumar controversy,rjd sunil singh news

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद कोर्ट से एमएलसी सुनील की सदस्यता रद्द हो गई है। विधान परिषद् की आचार समिति ने सुनील सिंह (Sunil Singh) पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। आरोप लगाया गया कि सुनील सिंह पिछली चार बैठक से सदन में उपस्थित नहीं हुए। पांचवीं में वह आए लेकिन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं। उनका व्यवहार भी असंसदीय और लोकतंत्र के खिलाफ है। ऐसे में उनकी सदस्यता क्यों न रद्द कर दी जाए। इसके मानसून सत्र के अंतिम बैठक में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। उपसभापति रामवचन ने उनकी सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी।

सुनील सिंह ने कहा कि एक लोकसभा सदस्य बनने के लिए दूसरे ने उपसभापति बनने के लिए ऐसी रिपोर्ट तैयार की और हमारी बलि दे दी। उनका इशारा सीतामढ़ी से संसद बने पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर और उपसभापति रामवचन राय ओर था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *