जनसंपर्क अभियान के दौरान आपस में भिड़े राजद कार्यकर्ता, पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ विवाद

Chatra News

Chatra News: झारखंड में विधानसभा चुनाव के आगाज़ के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। जनता के बीच जाकर प्रत्याशी और पार्टी के नेता व कार्यकर्ता वोट मांगने में जुट गए हैं। लेकिन इसी अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही है। आगामी 13 नवम्बर को होने वाले चतरा विधानसभा चुनाव से पूर्व महागठबंधन कार्यकर्ताओं में फुट की तस्वीरें सामने आई है। चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखंड के गोमे गांव के निकट जनसंपर्क अभियान में जाने से पूर्व राजद कार्यकर्ताओं में पेट्रोल लेने के दौरान आपस में झड़प हुई है। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि राजद कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जनसंपर्क से पूर्व पेट्रोल पंप पर राजद कार्यकर्ताओं में झड़प व मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे विपक्षी पार्टियां भुनाने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: शहर में स्नैचरों का आतंक! घर के पास ही महिला के गले से सोने की चेन झपटी – VIDEO

Chatra News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *