MLC ELECTION: राज्यसभा की तरह विधान परिषद (एमएलसी) के लिए भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे पहले सोमवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। आरजेडी ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी और रोहतास के अशोक कुमार पांडेय को टिकट दिया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सहमति पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कैंडिडेट की घोषणा की। तीनों को पहली बार एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है। मोहम्मद कारी सोहैब मुजफ्फरपुर तो मुन्नी देवी पटना के बख्तियारपुर की रहने वाली हैं। वहीं अशोक कुमार पांडेय रोहतास से आते हैं।
इसे भी पढें: लालू प्रसाद के साले व पूर्व विधायक Sadhu Yadav को 3 साल की कैद, MPMLA कोर्ट ने सुनाई सजा
MLC ELECTION