Sarvodaya School Rahe Bundu: सर्वोदय स्कूल राहे (Sarvodaya School Rahe) के रीतेश प्रजापति 94.80% लाकर प्रखंड टॉपर रहे. दीपा कुमारी और सुरजीत प्रजापति 94.20% लाकर सेकंड टॉपर रहे , वहीँ सुषमा कुमारी 93.80% लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं. जिसमें दस बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है l



18 बच्चे 85% से ऊपर एवम् 20 बच्चों ने 80 % से ऊपर अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. इस सफलता पर स्कूल (Sarvodaya School Rahe) के निदेशक सुनील कुमार महतो, प्रधानाचार्य ज्ञान महतो, चीफ मेंटर लता मोहनन, प्रबंधक हराधन महतो ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढें: गिरिडीह में 7.88 करोड़ के मनरेगा घोटाला मामले में कार्रवाई शुरू, दोषियों पर लगा जुर्माना
Sarvodaya School Rahe Bundu: