समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

RIMS Student Dead Body: रिम्स अस्पताल के हॉस्टल से स्टूडेंट का जला हुआ शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

RIMS Student Dead Body

RIMS Student Dead Body: रांची के बरियातू पुलिस ने झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल के एक हॉस्टल परिसर में एक जला हुआ शव बरामद किया है। जला हुआ शव मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 की छत से शरीर पर आग लगाकर छलांग लगा कर एक युवक ने अपनी जान दे दी। लेकिन पुलिस युवक का जला हुआ शव बरामद कर जांच में मामले की सच्चाई जानने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान डॉ. मदन कुमार के रूप में हुई है जो तमिलनाडु के रहने वाले थे। बरियातू पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची। सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने डॉक्टर मदन कुमार का जला शव बरामद किये जाने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि डॉ. मदन कुमार उस हॉस्टल में रहते थे जहां मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। जांच में पुलिस को कुछ कदमों के निशान मिले हैं जिसके आधार पर यह समझा जा रहा है कि मदन कुमार आग लगने के बाद हॉस्टल की छत से छलांग लगायी होगी। जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी बरामद किए गए हैं। जांच में जुटी बरियातू पुलिस हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि डॉ मदन कुमार फॉरेंसिंक एंड मेडिसिन विभाग के सेकंड ईयर के छात्र थे। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इन दोनों एंगल पर तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Adani Foundation के नेत्र शिविर में हो रहा ग्रामीणों का इलाज, गांव-गांव घूम रही अदाणी फॉउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट