मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज RIMS में MBBS की सीटें बढ़ जायेगी। रिम्स प्रबंधन ने छात्रों के हक में फैसला लेते हुए सीटों की संख्या बढ़ा कर 250 करने का फैसला लिया है। रिम्स प्रबंधन ने इस सम्बंध में नेशनल मेडिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजकर इसकी जानकारी दे दी है। रिम्स प्रबंधन बढ़ी हुई सीटों के अनुसार अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली है। ताकि 250 छात्रों को जरूरी सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा सके। स्टाफ और आधारभूत संरचना भी तैयार कर की गयी है। रिम्स में फिलहाल एमबीबीएस की 180 सीटों पर ही नामांकन होता था। यानी अब 70 और छात्रों को यहां दाखिला मिल सकेगा।
एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 250 सीटें करने के लिए रिम्स प्रबंधन पिछले 5 वर्षों से जुटा हुआ था। इस सम्बंध में तीन साल पहले एनएमसी की टीम ने यहां का दौरा कर निरीक्षण भी किया था, लेकिन कुछ कमियों के कारण इसे अनुमति नहीं मिल पायी थी। इनमें एकेडमिक बिल्डिंग, लेक्चर हॉल, ब्लड बैंक और ओपीडी में मरीजों की संख्या कम होना प्रमुख कारण थे। अब इन कमियों को दूर कर लिया गया है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने अगले 5 साल में पूरे देश में 75 हजार एमबीबीएस सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए केन्द्रीय बजट में भी मंजूरी दी गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:Champions Trophy: पाकिस्तान लाख बहाने बना ले, तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान