Richest and Poorest MLA: देश के विधायकों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सबसे अमीर विधायक के पास 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि पश्चिम बंगाल के एक विधायक के पास दो हजार रुपये भी नहीं है।
इस राज्य के सबसे अमीर विधायक
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसके साथ ही हैरान कर देने वाली बात यह है कि देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं।

शिवकुमार के बाद यह लोग अमीर
दूसरे और तीसरे नंबर के सबसे धनी विधायक भी कर्नाटक के ही हैं। दूसरे पर सबसे अमीर निर्दलीय विधायक और व्यवसायी केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं। उनके पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा तीसरे नंबर पर हैं।
सबसे गरीब विधायक भाजपा से
सबसे कम संपत्ति वाले विधायक पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा हैं, जिनकी कुल घोषित संपत्ति सिर्फ 1,700 रुपये है। उनके बाद ओडिशा से निर्दलीय विधायक मकरंदा मुदुली हैं, जिनकी संपत्ति 15,000 रुपये है। फिर पंजाब से आम आदमी पार्टी के नरिंदर पाल सिंह सावना हैं, जिनकी संपत्ति 18,370 रुपये है। इंदस विधानसभा के विधायक निर्मल धारा के पास कुल 1700 रुपये की संपत्ति है। निर्मल धारा विधायक बनने से पहले ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा करते थे। 2009 में बर्धवान यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी से एम करने के बाद निर्मल ने जीविका के लिए बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया था। उनके पास जमीन, मकान और गाड़ी नहीं है।

कर्नाटक के बाद इस राज्य के विधायक अमीर
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक के 14 फीसदी विधायक अरबपति (100 करोड़ रुपये) हैं, जो कि देश में सबसे अधिक है। राज्य में विधायकों की औसत संपत्ति 64.3 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है, जिसके 59 में से 4 विधायक अरबपति हैं। यानी यहां के सात फीसदी विधायक अरबपति हैं।ज्यादातर करोड़पति ही चुने गए।
झामुमो विधायक मंगल कालिंदी झारखण्ड के सबसे गरीब विधायक
झामुमो विधायक मंगल कालिंदी झारखण्ड के सबसे गरीब विधायक हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने गत 15 जुलाई को देश के 10 सबसे गरीब विधायकों की जो सूची जारी की है, उसमें वह 5वें नंबर पर हैं. सम्पति का यह आकलन 2019 में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के समय विधायकों के द्वारा संपत्ति के सम्बन्ध में जो घोषणा की गई थी उसी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई.
नाम पर घर और जमीन नहीं
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई से जीतने वाले झामुमो विधायक मंगल कालिंदी के पास 30 हजार रुपये की संपत्ति थी। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में मंगल कालिंदी ने बताया था कि उनके पास 20 हजार रुपये कैश हैं, जबकि बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये हैं। इस आधार पर उन्हें देश का पांचवां गरीब विधायक माना गया। शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि उनके नाम पर घर और जमीन नहीं है। उन्होंने तब तक किसी बैंक या संस्था के कर्ज भी नहीं लिया था। उन पर देनदारी नहीं थी।
किस पार्टी के कितने विधायक अमीर
बता दें, शीर्ष दस में सबसे अमीर विधायकों में से चार कांग्रेस से हैं। वहीं तीन भाजपा से हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने से पार्टियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें : नीतीश मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! किन्हें मिलेगी जगह?