RG Kar Rape-Murder: दोषी को फांसी की सजा दिलाने पश्चिम बंगाल सरकार पहुंची HC

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में सोमवार को सियालदह कोर्ट के सुनाये गये फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार हाई कोर्ट पहुंची है। बता दें कि सोमवार को सियालदह कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी थी। लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। इसलिए उसने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में फैसले को चुनौती देने वाली याचिका दायर की है। पश्चिम बंगाल सरकार ने दोषी संजय के लिए फांसी देने की मांग की है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने कलकत्ता हाई कोर्ट में जस्टिस देबांगशु बसाक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में याचिका दायर की है।

फैसला के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आयी थी प्रतिक्रिया

बता दें कि निचली अदालत के फैसले से मुख्यमंत्री बनर्जी संतुष्ट नहीं थीं। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, अदालत ने मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा दी है। यह मामला हमसे जबरन छीन लिया गया। अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता तो हम यह सुनिश्चित करते कि आरोपी को हर कीमत पर मौत की सजा मिले।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: नागपुर प्रवास के बाद भाजपा नेता रघुवर दास रांची लौटे, शुरू करेंगे सक्रिय राजनीति