Agniveer Scheme: बिहार और झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय की ओर से देशभर के विभिन्न रेजिमेंट केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए सफल अग्निवीरों के दूसरे बैच को भेजने में अग्रणी रहा है. बिहार और झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस ब्रीफ में बताया गया है कि ये सैनिकों के रूप में भारतीय सेना में नामांकित होंगे और सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में तैनात रहते हुए यह अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. इन उम्मीदवारों को भारतीय सेना में चयनित होने पर अत्याधिक उत्साह देखा गया और ये युवा देश की सेवा करने व बिहार को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित है. बताया गया है कि पटना, सारण, सीवान , गोपालगंज, बक्सर, वैशाली और भोजपुर जिले के अग्निवीर अभ्यर्थियों की अहम भागीदारी रही.
बताया गया है कि अग्निवीर की यह भर्ती प्रक्रिया विगित भर्ती प्रक्रिया का ही विकसित रूप है. इस साल के ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन 16 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन पर खुले हैं. ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (भर्ती प्रक्रिया प्रथम चरण) 17 अप्रैल से पूर्व निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी. ऑनलाइन सीईई में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग हेतु (भर्ती प्रक्रिया द्वितीय चरण ) में बुलाय जायेगा. नई प्रक्रिया में कुछ एक श्रेणियों के लिए बोनस अंक बढाए गए है. अग्निवीरों को सेना में भर्ती के बाद सुविधाएं वेतन व पुन: रोजगार हेतु आरक्षण की सुविधा, सेवा के दौरान स्वयं के लिए मेडिकल सुविधा व सेवानिवृत के बाद अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किय जायेगा.
ये भी पढ़ें – मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का बदला सिस्टम, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Agniveer Scheme