उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। गुजरात की विख्यात कंपनी अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। कंपनी की घोषणा के अनुसार, कीमतों में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। कंपनी ने दूध की कीमत को कम करने के पीछे की वजह बताते हुए GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा, “हमने उत्पादन लागत में कमी और बेहतर प्रबंधन के चलते यह फैसला लिया है। हमारा लक्ष्य हमेशा से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराना रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार से मिली राशि का ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र दें – मुख्य सचिव