समाचार प्लस
देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Reliance Retail ने Just Dial में हिस्सा खरीदा, इतने में हुई डील

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस (Reliance) ने एक और बड़ी डील की है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने अब जस्ट डायल में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बना ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शाखा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने जस्ट डायल लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी जस्ट डायल में फिलहाल 40.95 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 3,497 करोड़ रुपये निवेश करेगी। बाद में इसकी 26 फीसद हिस्सेदारी ओपन ऑफरके जरिये खरीदी जाएगी।

वीएसएस मणि जस्ट डायल के एमडी व सीईओ बने रहेंगे। आरआरवीएल से हासिल राशि से जस्ट डायल के विकास और विस्तार का काम तेज होगा। दूसरी तरफ, जस्ट डायल का विशाल डाटा बेस आरआरवीएल के खुदरा कारोबार में काम आएगा। इस वर्ष 31 मार्च तक जस्ट डायल के डाटाबेस में 3.04 करोड़ लिस्टिंग थी। उस तिथि के हिसाब से 12.91 करोड़ यूजर्स जस्ट डायल प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympic खेल गांव में Corona ने लगाई सेंध, मंडराया खतरा

Related posts

नये राजनीतिक मोड़ पर कैप्टन अमरिंदर, अमित शाह से 40 मिनट लंबी चली बैठक के मायने?

Pramod Kumar

निलंबित DSP के घर पर छापा: आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना के फ्लैट और बेतिया के पुश्तैनी घर पर EOW टीम ने दी दबिश

Manoj Singh