खरमास खत्म होते ही शुरू होगा अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण, 3 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

13 वर्ष से कम, 75 वर्ष से अधिक आयु और 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन नहीं

अप्रैल महीने में खरमास समाप्त होने के साथ ही श्रीअमरनाथ की पवित्र यात्रा के लिए पूरे देश में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा। श्राइन बोर्ड के मुताबिक, इस साल श्रीअमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए तीर्थयात्रा 3 जुलाई से पहलगाम और बालटाल से एक साथ शुरू होगी। पवित्र अमरनाथ यात्रा 38 दिनों तक चलेगी। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त हो जायेगी।। पंजीकरण अधिकारी बालटाल मार्ग के लिए बालटाल तथा पहलगाम मार्ग के लिए पहलगाम अंकित यात्रा परमिट जारी करेंगे।

बता दें कि पंजीयन शुल्क 150 रुपये रखा गया है। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी (RFID) कार्ड लेना जरूरी होगा। बोर्ड और सरकार की ओर से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी और दोनों मार्गों पर सामुदायिक लंगर चलाया जाएगा।

बता दें कि अमरनाथ की पवित्र यात्रा हर साल 45-60 दिनों तक चलती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रा पहलगाम मार्ग से 48 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर की होती है।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा की यात्रा के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना संभालेगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं बैंकिंग के नियम, आपकी जेब पर डालेंगे असर