समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड पलामू फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रोजगार

Recruitment Camp Palamu: 16 अगस्त को पलामू नियोजन कार्यालय में लगेगा भर्ती कैंप, 570 अभ्यर्थियों का होगा चयन

image source : social media

Recruitment Camp Palamu:  जिला नियोजनालय के द्वारा बेरोजगार युवक/ युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए 16 अगस्त को मेदिनीनगर स्थित जिला नियोजन कार्यालय में भर्ती कैंप (Recruitment Camp Palamu) का आयोजन किया गया है।भर्ती कैंप में 570 पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कैंप में क्विज कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा टाटा मोटर्स, जमशेदपुर सहित चार विभिन्न कंपनियों के लिए चयन किया जाएगा।(Recruitment Camp Palamu) उक्त पदों पर 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा होने के साथ-साथ 18 से 30 वर्ष के अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 15000 रुपये तक वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी.

जिला नियोजन कार्यालय पलामू से करें संपर्क

जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार के मुताबिक भर्ती कैंप (Recruitment Camp Palamu) में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों का झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना आवश्यक है. आवेदक को अपने साथ शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं बायोडाटा लाना है. विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजन कार्यालय पलामू में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : BIG BREAKING: रामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, एक की मौत, ग्रामीणों ने अपराधियों को पीट- पीटकर किया अधमरा