Mahabodhi Temple Threat: महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, धनबाद के वासेपुर में कुख्यात प्रिंस खान के घर पहुंची पुलिस, जांच जारी

Mahabodhi Temple Threat

Mahabodhi Temple Threat: धनबाद पुलिस के लिये वासेपुर फरार गैंगस्टर प्रिंस खान का टेंशन कम नही हो पा रहा है। आये दिन व्यवसायियो को रंगदारी की धमकी दिया जा रहा है। वहीं अब प्रिंस खान के नाम से बिहार गया पुलिस को महाबोधि मंदिर बम से उड़ाए जाने का पत्र मिला है। बिहार पुलिस प्रिंस खान के नाम से मिले पत्र मिलने के बाद जाँच करने धनबाद पहुँची। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के फरार प्रिंस खान के कमर मकदूमी स्थित घर पहुँच  जाँच पड़ताल की।

वहीं जाँच के दौरान प्रिंस खान का ऑडियो एक  वायरल हो रहा है।वायरल ऑडियो में प्रिंस खान अपनी सफाई दे रहा है कि वह गया महाबोधि मंदिर मन्दिर उड़ाने कोई धमकी नही दिया है।यह उसके विरोधी की साजिश है और उसे फ़साने का काम किया जा रहा है।वह ट्रेरिस्ट नही खान है।वह हिदुस्तानी है।मन्दिर मस्जिद नही करता है।वह टेंडर, व्यवसायी को रंगदारी का धमकी देता है।

वायरल ऑडियो की पुष्टि समाचार प्लस नही करता है.

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार को तगड़ा झटका! प्राइवेट कंपनियों में नहीं मिलेगा 75% स्थानीय को आरक्षण, HC का बड़ा फैसला

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *